सैलरी रीस्ट्रक्चर करने से कैसे बचेगा टैक्स? समझ लीजिए ये 6 तरकीबें

2023-04-25 13

सैलरी रीस्ट्रक्चरिंग (salary restructuring) एक ऐसा तरीका है जिससे अपनी सैलरी में कुछ छोटे बदलाव करके आप बड़ी बचत कर सकते हैं. क्या हैं वो बातें जिनका आपको रखना है ध्यान और किन चीजों को बनाना है अपनी सैलरी का हिस्सा?