Video: ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ को BJP ने बनाया कैंपेन सॉन्ग, गाने में प्रदेश के माफियाओं का जिक्र
2023-04-24 9
यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई और 11 मई को मतदान होना है। इससे पहले यूपी बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए' लॉन्च किया है। इस सॉन्ग के वीडियो में अतीक अहमद को भी दिखाया गया है।