तीन ताल में प्रस्तुत किया पिया तुम बिन मोहे चेन...

2023-04-23 69

सुभाष चौक स्थित एक सभागार में नेट थिएट की ओर से संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोलकाता के युवा कलाकार ऋषि प्रीतम बनर्जी ने राग जोग में बनरा बन आओ प्यार भरी लीनो को तीन ताल अंदाज में प्रस्तुत किया।