भगवान परशुराम का अभिषेक कर की आरती, हुआ हवन, गूंजे जयकारे

2023-04-22 4

करौली . जिले में शनिवार को भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर करौली में ब्राह्मण सभा भवन में भगवान परशुरामजी का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। आचार्य दीपक शास्त्री ने मंत्रोच्चारण, परशुराम सुक्त और स्त्रोत आदि का वाचन किया। इस मौके पर विप्रबंधुओ