AGENT (Hindi) Release Date Announcement _ Akhil Akkineni _ Mammootty _ Surender Reddy _ Anil Sunkara

2023-04-22 1

एजेंट एक आगामी एक्शन ड्रामा पैन इंडिया फिल्म है, जिसका निर्देशन सुरेंदर रेड्डी द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में अखिल अक्किनेनी, माम्मूटी और साक्षी वैद्य जैसे साउथ कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। इस फिल्म की कहानी वकंठम वामसी द्वारा लिखी गयी है।