पत्रिका पक्षी मित्र अभियान
2023-04-21
31
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से प्रेरित होकर सभी अपने घर में पड़ी अनुपयोगी एवं नाकारा सामग्री से परिन्दों के लिए परिण्डे, चिडिय़ाघर, गौ ग्रास पात्र का निर्माण कर अपने घरों के बाहर रखते हुए उनमें दाना पानी रखे, जिससे भीष्ण गर्मी में दाना पानी मिल सके।