बिहार मेंएक बार फिर जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 40 से अधिक हो गई है। पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से हुई मौत में कई सवाल सामने आए है , आम जनों से बात करने पर लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से शराब माफियाओं का चांदी कट रही है शराब के नाम पर जहर परोसी जा रही है जहरीली शराब पीने के बाद प्रशासन के डर से कई लोग अस्पताल में इलाज करने नही पहुंचे , जो पहुंचे भी अन्य रोग की बहाना कर इलाज कराएं जिससे उनके मौत हो गई , सही जानकारी होने पर कई लोगों की जान बच सकती थी लेकिन प्रशासन की डर से सही जानकारी नहीं मिल पाया जिसे मौत का आंकड़ा बढ़ते ही चली गई । इस विषय पर आइए जानते हैं पब्लिक की मन की बात।