पांच वर्षों में पहला मौका जब ईद-उल-फितर का पर्व पखवाड़े भर पहले आएगा अकीदतमंदों पर बरसेगा 'खुदा का नूर'
2023-04-20 1
रहमत-बरकतों के पाक महीने माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को रहेगी। पिछले दो दिनों से मौसम में आए उतार-चढ़ाव के बाद शहर के तापमान का घटने से धूप में तपिश घटी है। इस चलते शुक्रवार व ईद की नमाज के मौके पर रोजेदारों पर खुदा का नूर बरसेगा।