RASHTRAMEV JAYATE : अतीक को लेकर पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा

2023-04-20 33

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर हमदर्दी कई बार देखी गई है. कभी कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा अतीक के कब्र पर तीरंगा चढाते हुए देखा गया था इसके बाद JNU में वामपंथीयों ने यूपी सरकार और बुलडोजर के मुर्दाबाद का नारा लगाया और अब पाकिस्तान में भी अतीक को लेकर प्रोपेगेंडा शुरु हो गया है.