स्पेसएक्स का रॉकेट स्टारशिप (Starship) भले लॉन्च के मिनटों बाद टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गया हो लेकिन फिर भी जानकारों की दुनिया इस कोशिश की तारीफ कर रही है. कंपनी के मालिक, एलन मस्क ने खुद टीम को बधाई देते हुए आगे के टेस्ट के लिए तैयार रहने की बात कही है.