पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोला है। अरुण यादव ने कहा कि- एमपी में लॉ एंड आर्डर में सबसे निचले पायदान पर है, सबसे ज्यादा असुरक्षित बहन - बेटियां यही है, पूरी सरकार भांग खाकर सोई हुई है । मुख्यमंत्री को घूमने से फुर्सत नहीं है और गृहमंत्री बस मीडिया से चर्चा करके आराम करते हैं। मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री की वजह से पुलिस जगह जगह पिट रही है।