अलवर. मिनी सचिवालय में लगे खोखे पर पहले बिजली खुलेआम चोरी होती थी। अब जमीन के अंदर से तार डालकर चोरी की जा रही है। सचिवालय से ही यह बिजली आपूर्ति हो रही है। ऐसे में सचिवालय का फिर लाखों का बिजली बिल आने के आसार हैं। पहले की तरह फिर बिजली यहां की न कट जाए।