लीक हुई फाइलों ने खोले रूस-यूक्रेन युद्ध में साइबर हमले के राज
2023-04-19 3
रूसी सेना ने कैसे यूक्रेन पर साइबर अटैक को अंजाम दिया होगा, इसके सुराग हाल ही में लीक हुए दस्तावेज “वॉल्कल फाइल्स” से मिले हैं. पहली बार पता चला है कि रूस किस तरह के साइबर हथियार जमा करता रहा है और ये भी कि उनसे किस तरह की तबाही ढाई जा सकती है.