बागेश्वर सरकार के पीछे बावरिया गैंग इस कदर पड़ा है कि बाबा को पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है. बाबा के दरबार में बावरिया गैंग ने 100 से ज्यादा लोगों को शिकार बना लिया है. महिला अपराधियों ने दरबार से गहने भी चुराए है. दरबार से सोना पिघलाकर बिस्किट बना लिए थे. दरबार से भक्तों का माल भी बावरिया गैंग ने उड़ा लिया है.