आजादी के बाद तक पाकिस्तान ने 89 विदेशी नागरिकों को दी ईशनिंदा कानून में सजा दी है. दुनिया के 26 फीसदी देशों में दिया जाने वाला ईशनिंदा कानून ने जिन्ना लैंड को भी इससे अछूता नहीं रहा है. इस बार पाक में ईशनिंदा के आरोप में चीनी नागरिक फसा है. चीन के इंजीनियर पर ईशनिंदा का आरोप लगा है.