mdm hospital : गर्मी में न पीने का पानी और न ही शौचालय में पानी
2023-04-18 5
जोधपुर. पेयजल लाइन टूटने से मथुरादास माथुर अस्पताल में पानी नहीं पहुंचा। भीषण गर्मी के बीच मरीज और उनकी देखभाल कर रहे परिजन पानी को लेकर परेशान रहे। न वार्ड में पानी और न ही शौचालय में पानी। पीने का पानी को बाहर ले आए, लेकिन शौचालय के लिए कहां जाएं?