नागौर की खाटू का पृथ्वीराज रासो में उल्लेख, इस ऐतिहासिक खाटू का देखें ऐ सुंदर #video
2023-04-18 5
नागौर जिले में पृथ्वीराज रासो के अनुसार खाटू का पुराना नाम खटवान था। पुराना खाटू लगभग नष्ट हो चुका। अब दो गांव हो गए, एक को बड़ी खाटू और दूसरे को छोटी खाटू कहा जाने लगा है। बड़ी खाटू की पहाड़ी पर एक छोटा सा किला खड़ा है।