फिर कूनों नेशनल पार्क से भागा चीता ओबान, वन विभाग ने शुरू की तलाश
2023-04-18
158
एक बार फिर कूनों नेशनल पार्क से चीता ओबान भाग गया है. जिसकों लेकर वन विभाग की चिंता बढ़ गई है. वन विभाग ने तलाश शुरू कर दी है. वन विभाग के अनुसार वो कूनों से 30 किलोमीटर दूर शवपुरी के जौराई गांव पहुंच गया है.