GT vs RR Highlights 2023: Sanju Samson और Shimron Hetmyer की धमाकेदार बल्लेबाजी से RR को मिली जीत

2023-04-16 18

कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए गुजरात को रोमांचक मैच में हारते हुए पहली जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने इस रोमांचक मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया। यह राजस्थान की मौजूदा सीजन की चौथी जीत है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। जबकि गुजरात के खाते में 6 अंक हैं।

PL 2023, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals highlights, GT vs RR highlights 2023, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals highlights, GT vs RR today match highlights, IPL score today, IPL score now, live cricket score, today match highlights, sanju samson, shimron hetmyer, हार्दिक पंड्या, आईपीएल 2023, संजू सैमसन

#GTvsRRHighlights #SanjuSamsonBatting #ShimronHetmyerBatting #Ipl2023
~HT.178~ED.106~