#IPL2023 #KLRahul #KrunalPandya #Hardikpandya #Cricket
Hardik ने बीच मैदान साथी खिलाड़ी से की गाली-गलौच तो बीच मैदान Krunal Pandya पर भड़के KL Rahul, IPL 2023 में बड़ा बवाल
हार्दिक पांड्या- क्रुणाल पंड्या और केएल राहुल तीनों बहुत अच्छे दोस्त है--ऐसे में इस आईपीएल इन तीनों को लेकर एक बड़ा मामला सामने आ रहा है---सारी खबर है मैदान में किये गए गलत रवैये को लेकर---दरअसल कुछ दिन पहले आपने देखा था कि कैसे हार्दिक पंड्या ने बीच मैदान अपने सीनियर खिलाड़ी से बदत्तमीजी कर दी थी---अब उसके बाद केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है जहां वो अपने साथी खिलाड़ी और हार्दिक के भाई क्रुणाल पर भड़के हैं----
KL Rahul ,PBKS vs LSG Match,IPL 2023,Kl rahul angry on krunal pandya ,kl rahul angry live match,hardik pandya abuse mohit sharma,krunal pandya,IPL news,kl rahul abuse krunal pandya in live match,Cricket News,