सीसीटीवी पकड़वाएगा चोर, दुकान मोबाइल ले जाते हुए कैद

2023-04-15 16

दो लाख के थे मोबाइल
टोंक. पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप मोबाइल की दुकान का ताला तोडकऱ चोर शुक्रवार रात मोबाइल ले गए। उनकी कीमत करीब दो लाख रुपए है। शनिवार सुबह पड़ोसी दुकानदार आया तो उसने ताले टूटे होने की जानकारी दुकान मालिक को दी।