मलयाली नववर्ष विशु उल्लास से मनाया गया, मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना
2023-04-15 3
चेन्नई.मलयाली नववर्ष शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। चेन्नई में बसे मलयाली समुदाय के लोगों ने नई वेशभूषा धारण की और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कराई तथा नववर्ष के मंगलमय होने की कामना की। मलयाली नववर्ष को विशु कहा जाता है।