Video Story : असद-गुलाम के शव पुलिस सुरक्षा में प्रयागराज के लिए रवाना
2023-04-15 151
झांसी के बहुचर्चित एनकाउंटर में मारे गए असद और शूटर गुलाम के शव झांसी से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। देर रात 1.25 बजे शव को पुलिस सुरक्षा के बीच झांसी मेडिकल कॉलेज से लेकर निकले। शनिवार को दोनों शवों को प्रयागराज में दफनाया जाएगा।