एलिवेटेड रोड पर तिरंगा रोशनी
2023-04-14
1
अजमेर. अजमेर का एलिवेटेड रोड शुक्रवार रात्रि तिरंगा रोशनी से खिलखिलाया। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर नगर निगम की ओर से एलिवेटेड रोड पर लगाई गई ट्राई कलर लाइट शुक्रवार शाम जैसे ही शुरू हुई तो तिरंगा रोशनी से एलिवेटेड रोड चमक उठा।