बाड़मेर. गिराब थाना क्षेत्र के असाड़ी निवासी कोजाराम व गुलाबसिंह के परिवार के बीच छह वर्षं से रंजिश चल रही थी, जिसमें कोजाराम व उसके परिवार की ओर से गुलाबसिंह व उसके परिजनों एवं रिश्तेदारों पर एससीएसटी एक्ट के तहत सात मामले गिराब थाने में दर्जं करवाए गए।