दिल्ली में भयंकर गर्मी की भविष्यवाणी, 16 अप्रैल से पारा 40 को पार

2023-04-14 128

दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है. अप्रैल के महीने में ही गर्मी का टार्चर शुरू हो गया है. दिल्ली में भयकंर गर्मी की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग की माने तो 16 अप्रैल से ही पारा 40 को पार करने वाला है. यानी लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का एहसास शुरू हो जायेगा.   

Videos similaires