माफिया अतीक की बहन नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई, कई दिनों से है फरार

2023-04-13 16

माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है. कोर्ट आज इस पर सुनवाई करेगा. नूरी ने अपने वकील के जरिए अर्जी लगाई है. सीजीएम कोर्ट में सुनवाई है. अयाशा कई दिनों से फरार चल रही है. वो भी उमेशपाल केस में आरोपी है.

Videos similaires