टूरिस्टों के सामने बाघिन शिकार किए चीतल को ले गई
2023-04-12
1
नर्मदापुरम, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बुधवार को जंगल सफारी कर रहे सैलानियों के सामने ही एक बाघिन शिकार किए चीतल को ले गई। शिकार को ले जाती बाघिन को देखकर टूरिस्अ रोमांचित हो गए। टूरिस्टों ने इसका मोबाइल में वीडियो बना लिया।