स्पेस इकोनॉमी में देश की ऊंची उड़ान, चीन को टक्कर देने की तैयारी
2023-04-12 2
दुनिया भर में अपना परचम लहराने के बाद अब ISRO की नजर है स्पेस में झंडा गाड़ने की. स्पेस इकोनॉमी में भारत अब एक दमदार विकल्प के तौर पर सामने आ रहा है और इस 447 बिलियन डॉलर के मार्केट में चीन, अमेरिका और रूस को टक्कर देने के रास्ते पर है.