शाबाश नागौर की बेटी लक्षिता राठौड़ : 20 वर्ष की आयु में नेवी में बनी सब लेफ्टिनेंट, सुनें जुबानी, कमेंट कर हौसला जरूर बढ़ाएं
2023-04-12 41
20 वर्ष की आयु में भारतीय नौ सेना में तकनीकी अधिकारी (सब लेफ्टिनेंट) बनी नागौर जिले की रक्षिता राठौड़ ने कहा कि सफलता का कोई शोर्टकट नहीं होता। जीवन में रुचि के विषय पर मेहनत करोगे तो अधिक सफलता मिलेगी।