नहीं देखा होगा पैंथर का ऐसा आतंक

2023-04-11 351

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर की नाग पहाड़ी के नीचे पंच कुंड एवं निकटवर्ती नेडलिया माधोपुरा डांग गांव में पिछले एक माह से पैंथर की लगातार बढ़ रही दस्तक से पूरे इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।