गणगौर प्रतिमाओं की निकली सवारी, घर-घर हुआ पूजन

2023-04-10 1

एक पखवाड़े तक चले धींगा गणगौर का पूजन उत्सव की पूर्णाहुति रविवार को हुई। घर-घर में दीवारों पर चित्रित धींगा गणगौर की अनुकृति का पूजन कर आरती की गई। घर, परिवार और मोहल्ले की महिलाओं ने सामुहिक रुप से पूजन कर धींगा गवर की कथा सुनी। विविध पकवानों का भोग प्रतिमाओं के आगे अर