चित्रकूट जनपद के मड़ैयन वन रेंज के लल मट्टा के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते जंगल में भीषण आग लग गई है। आग लगातार जंगल की ओर बढ़ती ही जा रही है। वही आग की चपेट में आने से जंगल में लगे कई बेशकीमती औषधियां पेड़ पौधे जलकर हो राख हो रही है। जंगली जीव जंतुओं को भी आग की चपेट में