क्रिकेट के नए 'युवराज' बने रिंकू सिंह, क्रिकेट के मैदान के बाहर भी जीती थी हारी हुई बाजी

2023-04-10 24

रिंकू सिंह... नाम तो सुना होगा... कल जिसने भी आईपीएल के नए हीरो रिंकू सिंह का करिश्मा देखा वो उनके नाम को कभी नहीं भूल पाएगा...डिफेंडिंग चैंपियन लखनऊ सुपर जाइंट और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सुपर संडे को हुआ ये मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के जहन में सालों के लिए अमर हो गया... केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रनों की दरकार थी... मैच हारा हुआ मानकर कोलकाता के फैंस स्टेडियम छोड़कर जाने लगे थे... आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आते हैं रिंकू सिंह के दोस्त यश दयाल और स्ट्राइक पर मौजूद रिंकू एक के बाद एक 5 छक्के लगाकर हारी हुई बाजी जीतकर रियल लाइफ के बाजीगर बन जाते हैं... जितना फिल्मी संडे का ये मैच था रिंकू की कहानी भी उतनी ही फिल्मी रही है... एक वक्त ऐसा भी था, जब रिंकू सिलेंडर डिलीवर करते थे... तंगी ऐसी थी कि झाड़ू-पोंछा करने की नौबत भी आ गई थी... लेकिन आज वो क्रिकेट की दुनिया के नए सितारे बन गए हैं....

Videos similaires