चेरी ब्लॉसम फोरकास्टिंग है 40,000 करोड़ रुपये का कारोबार, कैसे काम करती है 'अंदाजे' की ये इकोनॉमी?

2023-04-10 17

चेरी के पेड़ पर फूल कब खिलेंगे? ये सुनने में भले ही आम सा सवाल लगे लेकिन इस अंदाजे पर जापान के कई सेक्टर्स नजरें गड़ाए रहते हैं. बिजनेस का एक अहम हिस्सा इसी अंदाजे पर निर्भर जो है, लेकिन ऐसा क्या खास है इस फूल में और कैसे काम करता है चेरी ब्लॉसम फोरकास्ट (cherry blossom forecast) का बिजनेस?