मिशन अरुणाचल पर अमित शाह, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे
2023-04-10 1
मिशन अरुणाचल पर है अमित शाह. आज से दो दिनों के अरुणाचल के दौरे पर गृह मंत्री. यहां वो एलएसी पर बसे किबिथू गांव का भी दौरा करेंगे और यहां वो वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे. इससे गावों को कनेक्ट करने में मदद मिलेगी.