पीएम मोदी का मिशन चीता के बाद अब मिशन टाइगर, दिखा अलग लुक

2023-04-10 100

पीएम मोदी ने कल प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर देश में टाइगरों की संख्या जारी की ये अब बढ़कर 3167 हो गया है. मोदी इस मौके पर अलग ही लुक में नजर आये और बाघों के लिए स्टेंडिंग ओवेशन दिया.