ऐसा रोबोट जो रमजान में इफ्तारी देता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल है जो सऊदी अरब का बताया जा रहा है. वैसे आज के समय में रोबोट वह सब काम कर रहा है जो मनुष्य करता है होटल में खाने पहुंचाने से लेकर और भी कई काम कर रहा है. दिल्ली में भी कई होटल और रेस्ट्रा में रोबोट खाना पहुंचा रहा है.