बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ। बवाल मच गया। फैशन करने वाली लड़कियों को शूर्पणखा बताकर बुरी तरह फंस गए। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान की निंदा करते हुए उन पर तीखा हमला बोला। अब उनके बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय उनके बचाव में उतर आए हैं। अपने पिता के बयान को सही बताते हुए आकाश ने भी लड़कियों को नसीहत दी है।