सीएम धामी दो दिनों की चमोली दौरे पर, औली मेराथन से दिया संदेश

2023-04-09 6

सीएम धामी दो दिनों की चमोली के दौरे पर है. यहां सीएम ने कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके साथ ही सीएम ने औली मेराथन को हरी झंडी दिखाई. वहीं, सीएम ने इसके जरिए संदेश दिया सुरक्षित जोशीमठ. वहीं सीएम ने चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया.