पुलिस को माफिया अतीक अहमद की डायरी मिली, खुलेंगे कई राज
2023-04-09
72
पुलिस को जांच के दौरान माफिया अतीक अहमद की डायरी मिली है. इस डायरी में कोडवर्ड में उसके और उसके गुर्गों के गुनाहों की कहानी लिखी हुई है. पुलिस इस समझने में लगी है. इससे कई राज खुलेंगे.