SUPER SIXER : पाकिस्तान में महंगाई की एक और मार

2023-04-08 37

 पाकिस्तान में महंगाई की एक और मार देखने को मिली है. जापानी कार निर्माता कंपनी ने सुजुकी कार के दामों में चौथी बार पाकिस्तान में बढ़ोतरी की है. इसके साथ कार अब 22 लाख की पहुंच गई है, वहीं बाइक के दाम भी 3.5 लाख से शुरु हो रही है. इससे वहां के आवाम को एक झटका माना जा रहा है.