Saharanpur: फुल कराने पर मिला 60 लीटर का बिल, मालिक बोला कार के डीजल टैंक की क्षमता ही 50 लीटर
2023-04-07
17
दिल्ली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने कार में 60 लीटर डीजल भरने की बात कही। कार स्वामी ने बताया कि उसकी कार के डीजल टैंक की क्षमता ही 50 लीटर है।