कोतवाली में जब्त वाहनों में लगी आग, 12 बाइकें जलकर हुई खाक

2023-04-07 29

प्रतापगढ़. कोतवाली में शुक्रवार को कोतवाली के पीछे खड़े जप्त वाहनों में आग लगने से वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर कोतवाली की पीछे खड़े किए थे। इनमें से 12 मोटरसाइकिलें आग में जल गई। यहां जब्त किए गए वाहनों को रखे हुए थे। शुक्रवार दोपहर अचानक इन वाहनों ंमें आग