हैदराबाद में बीजेपी से निष्कासित विधायक टी राजा सिंह का दावा है कि शोभायात्रा में शामिल होने से पहले उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र गोशमहल के राम मंदिर गौलीगुड़ा चमन में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हर साल की तरह शामिल होने वाला था, लेकिन उससे पहले हैदराबाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.
#BJP #TRajaSingh #HyderabadPolice #Arrest #TRaja #Hyderabad #DisqualifedMLA #HanumanJayanti #ShobhaYatra #HanumanJanmotsav #HWNews