देश में पहली बार निर्यात $700 अरब के पार, कोयला उत्पादन ने सभी रिकॉर्ड तोड़े
2023-04-06
8
आज बीजेपी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा काम का ब्योरा दिया. कहा कि पहली बार देश का निर्यात 700 अरब डॉलर के पार हो गया है. वहीं कोयले के उत्पादन ने भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये.