PM मोदी के नेतृत्व में डिजिटल क्रांति आई है. अब सेना के जवानों से बॉर्डर प्रधानमंत्री मोदी LIVE देखेंगे और बात करेंगें. क्वांटम कम्यूनिकेशन से PM मोदी का फोन अपग्रेड हुआ है. यह ऐसा स्पेशल फोन है जिसकों कोई भी देश हैक नहीं कर सकता. इससे पहले ऑडियो कम्यूनिकेशन की सर्विस थी.