Arvind Kejriwal ने PM Narendra Modi की Degree पर क्या कहा, जो BJP फट पड़ी ? | AAP | वनइंडिया हिंदी

2023-04-04 48

Arvind Kejriwal On PM Narendra Modi Degree : (BJP Posters Against AAP And Arvind Kejriwal) दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच ठनी रार शांत होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के सीएम (Delhi CM) और आप (AAP) के अन्य नेताओं की ओर से बार-बार प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की शिक्षा और उनकी डिग्री (PM Modi Education) (PM Modi Qualification) को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने भी अब आप (AAP) पर पलटवार कर दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है, कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) दरअसल दिल्ली शराब घोटाले (Liquor Scam) (Delhi Liquor Scam) से जनता का ध्यान हटाने के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की डिग्री (Degree) को लेकर भटकाने वाले बयान दिए जा रहे हैं। इसे लेकर हमलावर बीजेपी ने पार्टी कार्यालय (BJP Party Office) (Delhi BJP Party Office) के बाहर पोस्टर (BJP Posters) भी लगवा दिए, जिस पर लिखा नज़र आया कि डिग्री तो बहाना है केजरीवाल भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है। आपको बता दें कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में आप नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा कसा है, तभी से आम आदमी पार्टी के आक्रामक रुख दिखाई दे रहे हैं, केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी को लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, तो वहीं पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर भी सवाल उठाएजा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अपने एक संबोधन में सरकार के फैसलों और पीएम मोदी की आलोचना करते दिखाई दिए थे। (Arvind Kejriwal Vs Narendra Modi) (Kejriwal Vs Modi) (Modi Vs Kejriwal)

PM Modi, PM Narendra Modi, PM Modi Degree, Narendra Modi Degree, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Statement, Arvind Kejriwal on PM Modi Degree, BJP Posters, BJP Posters Against AAP, BJP Posters Against Arvind Kejriwal, Delhi CM Kejriwal, Arvind Kejriwal News, Aam Aadmi Party, Dr Harsh Vardhan, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, पीएम मोदी डिग्री, Latest Political News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#PMModi #PMnarendraModi #PMmodiDegree #NarendraModiDegree #PMModiEducation #PMModiQualification #ArvindKejriwal #ArvindKejriwalStatement #ArvindKejriwalOnPMmodiDegree #BJPposters #BJPpostersAgainstAAP #BJPpostersAgainstArvindKejriwal #DelhiCMkejriwal #AamAadmiParty #DrHarshvardhan #BJP #AAP #BJPvsAAP #AAPvsBJP #LiquorScam #DelhiLiquorScam #oneindiahindi
~PR.84~PR.85~GR.122~HT.96~