A for apple, B for ball echoed at Anganwadi centers after 15 days

2023-04-03 3

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल समाप्त होने के बाद फिर से आंगनवाड़ी केंद्रों पर चहल पहल नजर आने लगी है, सोमवार को करीब 15 दिन बाद फिर से आंगनवाड़ी केंद्रों पर ए फॉर एप्पल और बी फॉर बॉल सुनाई देने लगा, काफी दिनों बाद फिर से बच्चों को विटामिन ए सहित अन्य दवाईयां पिलाई गई।