खजूर की डालियां लेकर चले लोग, प्रभु यीशु को किया याद

2023-04-02 1

अजमेर. इक्यूमिनिकल पाम संडे (खजूर का रविवार) पर रविवार को मसीह समाज ने जुलूस निकाला। इस दौरान मसीह धर्मावलम्बी प्रार्थना करते और हाथों में खजूर की डालियां लेकर साथ चले। विभिन्न चर्च ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की।